होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Salaar Re Release: बॉक्स ऑफिस फिर से तहलका मचाने आ रही है प्रभास की फिल्म, मेकर्स पर बरसेगा पैसा ही पैसा

Prabhas’s Salaar Re Release: इस समय मेकर्स अपनी कई सुपरहिट फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज करने में लगे हुए हैं। फैन्स को भारी डिमांड को देखते हुए अब निर्माताओं ने प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सलार: द सीजफायर' (Salaar: The Ceasefire) को री-रिलीज करने का फैसला कर लिया है। जानिए यह मूवी कब री-रिलीज होगी?

Prabhas's SalaarPrabhas's SalaarPrabhas's Salaar
Prabhas's Salaar

Prabhas’s Salaar Re Release: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सलार: द सीजफायर' (Salaar: The Ceasefire) को मेकर्स ने साल 2023 में 22 दिसंबर के दिन रिलीज किया था। इस फिल्म का निर्देशन 'केजीएफ' फेम निर्देशक प्रशांत नील ने किया था। उस दौरान लोगों ने प्रभास (Prabhas) की 'सलार' को खूब पसंद किया था। फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस भी किया था। इस समय निर्माताओं अपनी सुपरहिट फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज कर रहे हैं। अब लोगों की डिमांड के बाद मेकर्स ने भी प्रभास की फिल्म 'सलार' को दोबारा रिलीज करने का फैसला कर लिया है। आइए जानें यह मूवी किस दिन दस्तक देगी?

इस दिन री-रिलीज होगी प्रभास की 'सलार'

ओटीटी पर प्रभास की फिल्म 'सलार' को खूब लोकप्रियता मिली थी। ऐसे में अब मेकर्स ने प्रभास स्टारर 'सलार' को 21 मार्च के दिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सहित कुछ चुनिंदा राज्यों में री-रिलीज करने का निर्णय लिया है। जो लोग इस मूवी को बड़े परदे पर देखने का लुत्फ नहीं उठा पाए थे उनके 'सलार' का दोबारा रिलीज किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। इसकी री-रिलीज में केवल 5 दिन बाकी है और अब तक 37 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी यह मानना है कि ऐसे ही लोग फिल्म 'सलार' की टिकट्स बुक करते रहे थे तो यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है। एडवांस बुकिंग के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स को ऐसा भी लग रहा है कि 'सलार' सबसे ज्यादा री-रिलीज ग्रॉसर भी बन सकती है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉबी सिम्हा, श्रुति हासन, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। लोगों को इसके दूसरे पार्ट 'सलार: शौर्यंगा पर्वम' का भी इंतजार है।

End Of Feed