Salaar Ticket Price: प्रभास का एक्शन अवतार देखने के लिए हैं बेताब तो खाली हो जाएगी जेबें, 2200 में बिका एक टिकिट

Salaar ticket sold in Rs 2022: भारतीय सिनेमा के बाहुबली स्टार प्रभास (Salaar) की अपकमिंग मूवी सलार (Salaar) के टिकिट प्राइज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो सलार का एक टिकिट मुंबई में 2200 रुपये का बिका है। आइए आपको बताते हैं कि सलार के टिकिट कोलकाता-दिल्ली-बैंगलोर में कितने का बिक रहा है?

S S Rajamauli Buy First Ticket Of Salaar

S S Rajamauli Buy First Ticket Of Salaar

Salaar ticket sold in Rs 2022: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सलार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों के अंदर फिल्म सलार को लेकर इस तरह का उत्साह है कि वो इसका टिकिट किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार हैं। ट्रेड से सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में सलार का सबसे महंगा टिकिट 2200 रुपये में बिका है। दर्शक सलार का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, जिस कारण इसके टिकिट प्राइज में आग लगी पड़ी है।

कोलकाता-दिल्ली और बैंगलोर के टिकिट प्राइजेज में भी लगी आग

अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ मुंबई में ही सलार का इतना तगड़ा क्रेज है तो बता दें कि कोलकाता, दिल्ली और बैंगलोर में भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। दिल्ली में सलार के सबसे महंगे टिकिट 2110 रुपये तक के, बैंगलोर में 2200 रुपये और कोलकाता में 1800-1900 तक के बिक रहे हैं।

डंकी से है सलार की तगड़ी टक्कर

प्रभास की सलार की सीधी टक्कर शाहरुख खान की डंकी से है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। खबरों की मानें तो सलार और डंकी के बीच स्क्रीन्स की लड़ाई भी शुरू हो गई है। डंकी के मेकर्स ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों पर दवाब बना रहे हैं। ऐसे में सलार के लिए नॉर्थ इंडिया में ज्यादा स्क्रीन्स मिलना मुश्किल लग रहा है। वैसे आप डंकी और सलार में से किस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited