Salaar VS Dunki Clash Exclusive: Dunki के मेकर्स के जाल में फंसकर तिलमिलाए Salaar के मेकर्स, बोले 'कहां गया बराबर स्क्रीन्स बांटने का वादा...'

Salaar VS Dunki Clash Exclusive: टाइम्स नाउ हिन्दी के हाथ लगी ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म सलार (Salaar) के मेकर्स डंकी के मेकर्स से काफी नाराज हैं क्योंकि वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि डंकी को सलार से ज्यादा सिंगल स्क्रीन्स मिलें। सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि डंकी (Dunki) के मेकर्स ने 100 प्रतिशत सिंगल स्क्रीन्स की डिमांड की है।

Salaar vs Dunki

Salaar vs Dunki

Salaar VS Dunki Clash: सलार और डंकी के बीच डिवाइड होने वाली स्क्रीन्स को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, जिनके मुताबिक इन दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच जबरदस्त खींचातानी चल रही है। डंकी (Dunki) के मेकर्स लगातार कोशिश कर रहे हैं कि नॉर्थ इंडिया में उन्हें 100 प्रतिशत सिंगल स्क्रीन्स मिलें ताकि उनकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाए। इसके दूसरी तरफ सलार के मेकर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स से 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स बांटने की गुजारिश कर रहे हैं ताकि दर्शकों के पास फैसला लेने का हक हो कि वो किस फिल्म को देखना चाहते हैं।
डंकी के मेकर्स ने ऐसा जाल बिछाया है कि सलार के मेकर्स परेशान हो उठे हैं। टाइम्स नाउ से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि सलार के मेकर्स इस वक्त काफी गुस्से में हैं क्योंकि उन्हें मनमाफिक स्क्रीन्स नहीं मिल रही हैं। सूत्र के मुताबिक, 'अब क्या हुआ फेयर प्ले के दावों का जो मिस्टर खान की टीम कर रही थी? ऐसा लग रहा है कि खान साहब की तरफ से गंदी राजनीति की जा रही है। खान साहब की तरफ से पहले भी इस तरह की राजनीति खेली जा चुकी है। जब ओम शांति ओम और सावरिया का क्लैश था तब भी यही हुआ था और जब बाजीराव मस्तानी और दिलवाले का क्लैश था तब भी खान साहब की तरफ से ऐसी ही हरकतें हुई थीं। इस बार सलार (Salaar) के साथ इतिहास दोहराया जा रहा है, जो कि गलत है।'
जब एक बड़े मल्टीप्लेक्स के मैनेजर से टाइम्स नाउ ने बात की तो उन्होंने बताया, 'अरे कहां फेयर डिस्ट्रीब्यूशन सर... हमें कहा गया है कि डंकी को अधिक शोज दिए जाएं। अभी तक यह फैसला नहीं हुआ कि इन दोनों फिल्मों में कितनी-कितनी स्क्रीन्स डिवाइड होगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited