Samantha ने अब तक नहीं हटाई Ex हसबैंड नागा चैतन्य की तस्वीरें, नेटिजन्स ने कहा-'‘प्लीज इसे अब तो डिलीट कर दो’

सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य अपनी प्रेमिका शोभिता धुलिपाला के साथ आज शादी करने वाले हैं। नागा चैतन्य ने एक फिल्म पोस्टर वाली फोटो को छोड़कर अपनी एक्स पत्नी सामंथा रुथ प्रभु की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी, लेकिन सामंथा रुथ प्रभु अपने एक्स हसबैंड की यादें नहीं मिटा पा रही हैं।

Samantha-Naga

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य अपनी प्रेमिका शोभिता धुलिपाला के साथ आज शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार कपल आज 8:15 मिनट पर सात फेरे लेंगे। वही शादी होने से पहले नागा चैतन्य ने एक फिल्म पोस्टर वाली फोटो को छोड़कर अपनी एक्स पत्नी सामंथा रुथ प्रभु की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी, लेकिन सामंथा रुथ प्रभु अपने एक्स हसबैंड की यादें नहीं मिटा पा रही हैं।

बता दें सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के लिए पेट की ऊपरी हिस्से पर दाईं ओर चाय नाम का टैटू भी बनवाया है। नागा चैतन्य आज दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। एक्टर आज हैरदाबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और खास मेहमानों के बीच सात फेरे लेने वाले हैं। शोभिता से पहले नागा सामंथा के प्यार में दीवाने थे। कुछ सालों तक डेट करने के बाद नागा और सामंथा ने 2017 में शादी की थी, लेकिन 2021 में कपल का तलाक हो गया था। तलाक के तीन साल बाद भी सामंथा ने अपने एक्स हसबैंड की यादें संभल कर रखी है। बता दें एक्ट्रेस ने अभी तक अपने इंस्ट्रग्राम से नागा की तस्वीरें डिलीट नहीं की है। वही नागा ने सामंथा की केवल एक ही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर रखी है वो तस्वीर एक फिल्म का पोस्टर है।

इस फोटो का अब कोई मतलब नहीं है

तलाक के बाद भी सामंथा ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर रखी हुई है। फोटो को देखने के बाद सामंथा के फैंस उनसे नाराज हैं और जल्द से जल्द फोटोज डिलीट करने के लिए बोल रहे हैं। बता दें सामंथा के प्रोफाइल में एक सामंथा और नागा की वेडिंग फोटो है जिसे सामंथा ने 23 नंबबर 2017 को नागा के जन्मदिन पर शेयर किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए सामंथा ने नागा को अपना सब कुछ बताया था। इस फोटो में एक्ट्रेस नागा को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को आज भी देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-"डिलीट कर दीजिए प्लीज"। दूसरे ने लिखा-"इस फोटो का अब कोई मतलब नहीं है डिलीट कर दो।" तीसरे ने लिखा-"प्लीज इसे अब तो डिलीट कर दो’

End Of Feed