Samantha Ruth Prabhu ने डायरेक्टर Raj Nidimoru संग डेटिंग की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी? फैंस ने कहा- " व्हॉट आ क्लासिक रिप्लाई"

समांथा रुथ प्रभु हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है। हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था उनकी स्वेटशर्ट पर लिखा हुआ टेक्स्ट। जिसपर लिखा था-द म्यूजियम ऑफ पीस एंड क्वाइट।

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ प्रभु हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य संग शादी की थी, लेकिन कुछ सालों के बाद उनकी शादी टूट गई। जिसके बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि समांथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट की है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर क्या कहा है।

द म्यूजियम ऑफ पीस एंड क्वाइट

समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है। हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था उनकी स्वेटशर्ट पर लिखा हुआ टेक्स्ट। जिसपर लिखा था-द म्यूजियम ऑफ पीस एंड क्वाइट। साथ ही एक्ट्रेस सेल्फी में मिडिल फिंगर दिखाई है। समांथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में नाउ वी आर फ्री गाना यूज किया है। फोटो में एक्ट्रेस शानदार कैजुअल आउटफिट और क्लासी सनग्लासेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, फैंस का मानना है कि समांथा रुथ प्रभु ने अपनी लव लाइफ के बारे में अटकलों का बहुत जरूरी जवाब दिया है। समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू द फैमिली मैन 2 में साथ काम कर चुकी है।

End Of Feed