Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट

Samantha Congrats to Keerthy Suresh-Antony Thattil Wedding: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने 12 दिसंबर के दिन अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल (Antony Thattil) से शादी कर ली है। ऐसे में अब सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इस कपल की वेडिंग फोटो शेयर करते हुए बधाई दी है।

Samantha Ruth Prabhu Congrats to Newly Married Couple Keerthy Suresh and Antony Thattil

Samantha On Keerthy Suresh-Antony Thattil Wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपनी लव लाइफ को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थीं। कीर्ति सुरेश के लिए आज का दिन बेहद खास है। 12 दिसंबर के दिन कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है। कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी की कई पिक्स इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। कपल के फैन्स उन्हें कमेंट्स में लगातार बधाई दे रहे हैं। ऐसे में अब साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल (Keerthy Suresh-Antony Thattil Wedding Photos) की शादी होने पर उन्हें बधाई दी है।

सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल की वेडिंग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'यह तस्वीर मेरे दिल के करीब है। दो सुंदर लोगों को मेरे तरफ से बधाई। आप हमेशा खुशियों और प्रेम से भरे रहें।' कीर्ति सुरेश शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही हैं। फैन्स भी एक्ट्रेस की इन पिक्स से नजरें हटा नहीं पा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल लगभग 15 सालों से रिलेशनशिप में थे। कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने दो रीति रिवाजो से शादी की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश को आने वाले दिनों में फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जाएगा। एटली कुमार के बैनर तले बनी इस मूवी में कीर्ति सुरेश के साथ वरुण धवन और वामिका गब्बी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर सामंथा रुथ प्रभु को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में वरुण धवन के साथ देख गया है।

End Of Feed