Samantha Ruth Prabhu अब साउथ की फिल्में नहीं करेंगी साइन? चुप्पी तोड़ते हुए बोलीं-'यह आखिरी है...'
सामंथा रुथ प्रभु बेहद ही कम उम्र में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना ली हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आने वाली हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी साउथ की फिल्मों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला है।
Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु बेहद ही कम उम्र में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना ली हैं। अपने एक्स पति की दूसरी शादी के बाद से एक्ट्रेस और ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देने वाली हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी साउथ की फिल्मों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला है।
हाल ही में बातचीज के दौरान सामंथा ने साउथ फिल्मों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सामंथा ने कहा-"कुछ फिल्मों को करना बहुत आसान होता, लेकिन मुझे अब ऐसा लगने लगा है कि मैं अपने जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां हर फिल्म को ऐसा महसूस होना चाहिए कि यह आखिरी है। जिस कारण फिल्म में उसी तरह का फर्क नजर आएगा। इसी कारण मैं खुद को इस तरह की फिल्म करने के लिए तैयार नहीं कर सकती हूं।”
रक्त ब्रह्मांड – द ब्लडी किंगडम में आएंगी नजर
सामंथा रूथ प्रभु जल्द ही राज और डीके की फंतासी-एक्शन वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड – द ब्लडी किंगडम’ में शामिल होने वाली हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस के साथ आदित्य रॉय कपूर, वामिका गब्बी, अली फजल और निकितिन धीर भी नजर आएंगे। अब फैंस सामंथा को इस सीरीज में देखने के लिए बेताब हैं।
नागा चैतन्य ने रचा ली दूसरी शादी
सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और दोनों का तलाक हो गया। बता दें साल 2021 में दोनों अलग होग गए थे। नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली थी। वहीं 04 दिंसबर को शोभिता और नागा शादी के बंधन में बंध गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited