Sandhya Theater Stampede Case: Allu Arjun की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, अब इस दिन कोर्ट में हाजिर होंगे एक्टर

Sandhya Theater Stampede Case: पुष्पा 2: द रूल भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। रिपोर्ट के अनुसार अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को नई तारिख मिली है। आइए जानते हैं कि अब कब अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश होना है।

Sandhya Theater Stampede Case

Sandhya Theater Stampede Case: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता के कारण कम और भगदड़ मामले को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। बता दें पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर हाल ही की सुनवाई टल गई है। आइए जानते हैं कि एक्टर को अब कब की डेट मिली है।

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर इस मामले को लेकर नया अपडेट शेयर किया। उन्होंने ट्विट शेयर करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग: अल्लू अर्जुन की जमानत पर सुनवाई 3 जनवरी तक टाल दी गई।" लोगों का कहना है कि नए साल की छूट्टी को देखते हुए ये फैसला लिया गया होगा। बता दें इस मामले में एक्टर की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है।

13 दिसंबर को हुई थी एक्टर की गिरफ्तारी

इस भगदड़ मामले के बाद अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की सुबह घर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एक्टर को नामपल्ली अदालत में पेश किया गया। इस दौरान एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन 50,000 रुपये के निजी मुचलके (विशेष प्रतिज्ञा पत्र) पर 4 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी।

End Of Feed