Kajal Agarwal ने की Nayanthara की तारीफ, कहा- वह मां बनने के बाद भी बहुत अच्छा .....
Kajal Agarwal Interview : हाल ही में अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात की। अपने करियर और इससे जुड़े लोगों के बारे में भी बताया। वहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट की तारीफ की , आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
Kajal Agarwal Interview
Kajal Agarwal Interview : साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल( Kajal Agarwal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यभामा( Satyabhama) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में वह एसीपी ऑफिसर का किरदार कर रही है। इसी के साथ वह कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का हिस्सा भी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात की। अपने करियर और इससे जुड़े लोगों के बारे में भी बताया। वहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट की तारीफ की , आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
ग्लाटा प्लस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान काजल अग्रवाल ने बताया कि उनकी मेहनत और लक की वजह से उन्होंने तमिल, तेलुगु से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में आलिया भट्ट( Alia Bhatt) -दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) जैसी अभिनेत्री शादी के बाद भी अच्छी फिल्में कर रही हैं, इसपर आपका क्या कहना है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सच है मुझे देख लीजिए मैं सत्यभामा में पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हूं। लेकिन , हमारे बीच अभी भी ऐसी रूढ़िवादी सोच है, जिसे कुछ फिल्म इंडस्ट्री ने अभी नहीं अपनाया है। शादीशुदा एक्ट्रेस का फिल्म में रोमांस करना अभी भी लोग इसे गलत मानते हैं। मुझे लगता है जल्द ही ये सोच बदलेगी क्योंकि अब आने वाली पीढ़ी में सभी एक्ट्रेस शादीशुदा हैं और बच्चों की माँ भी हैं।
उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में मैं नयनतारा की तारीफ करती हूँ शादीशुदा और माँ बनने के बाद भी कमाल की फिल्में कर रही हैं और उनकी फिल्मों की पसंद बहुत अच्छी है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों की और इशारा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited