सनी देओल के सामने रणदीप हुड्डा ने ठोकी ताल, गोपीचंद मलिनेनी की मूवी में होगी भिड़ंत
Randeep Hudda in SDGM Movie: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ समय पहले साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) संग एक एक्शन एंटरटेनर के लिए हाथ मिलाया था। ताजा खबरों के अनुसार सनी-गोपीचंद की अपकमिंग मूवी में रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
Sunny Deol Randeep Hudda
Randeep Hudda in SDGM Movie: फिल्म गदर 2 के सुपरहिट होते ही सनी देओल की किस्मत बदल गई है। लम्बे समय से अच्छे रोल्स के लिए तड़प रहे सनी देओल के पास अचानक से कई सारे डायरेक्टर्स पहुंच गए हैं और लगातार उनके साथ हाथ मिला रहे हैं। कुछ दिनों पहले सनी देओल ने साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ एक एक्शन एंटरटेनर के लिए हाथ मिलाया था, जिसका नाम SDGM रखा गया था। सनी पाजी की इस अपकमिंग मूवी में को लेकर एक ताजा खबर सामने आई है, जिसके अनुसार गोपीचंद मलिनेनी ने रणदीप हुड्डा को अहम रोल के लिए साइन किया है। रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से ये खुशखबरी फैंस को दी है।
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मैं SDGM के लिए बहुत ही उत्साहित हूं, जो कि एक एक्शन एंटरटेनर होने वाली है। मैं सनी पाजी और फिल्म की पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि ये एक मास एंटरटेनर होगी। फिल्म में सनी पाजी होंगे और इसे गोपीचंद डायरेक्टर करेंगे।'
एक बार फिर से एक्शन जॉनर में लौटे सनी देओल
सनी देओल काफी सालों से एक हिट मूवी के लिए तरस रहे थे, जिस कमी को गदर 2 ने पूरा करने का काम किया। गदर 2 के बाद से ही सनी देओल की एक्शन जॉनर में सफल वापसी हो गई है। गदर 2 की बम्पर सफलता के बाद से ही सनी पाजी के हाथ में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं। जहां सनी पाजी साउथ डायरेक्टर गोपीचंद के साथ एक्शन एंटरटेनर शुरू करने जा रहे हैं, वहीं नितेश तिवारी के मेगा प्रोजेक्ट रामायण के साथ भी उनका नाम जुड़ रहा है। इसके साथ-साथ कुछ और फिल्में सनी पाजी की झोली में हैं। वैसे आप सनी देओल और रणदीप हुड्डा की भिड़ंत देखने के लिए उत्साहित हैं या नहीं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited