छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक के लिए शाहिद कपूर ने मिलाया निर्माता दिल राजू संग हाथ

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों देवा नाम की एक्शन मूवी में व्यस्त हैं, जिसे खत्म करने के बाद वो छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक में व्यस्त हो जाएंगे। खबरों की मानें तो शाहिद कपूर की इस मेगा बजट मूवी को साउथ निर्माता दिल राजू सपोर्ट करेंगे। शाहिद कपूर और दिल राजू जल्द ही इस फिल्म को शुरू करेंगे।

Shahid Kapoor as Chhatrapati Shivaji Maharaj

Shahid Kapoor as Chhatrapati Shivaji Maharaj

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को लेकर कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक फिल्म करने वाले हैं, जिसे ओएमजी 2 बनाने वाले अमित राय डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म का निर्माण वकाऊ फिल्म्स बैनर के अंतर्गत होने वाला है। लेटेस्ट खबरों की मानें तो शाहिद कपूर की अपकमिंग मेगा बजट मूवी के साथ साउथ निर्माता दिल राजू का नाम भी जुड़ गया है। इस फिल्म को दिल राजू और वकाऊ फिल्म्स विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल मिलकर बनाएंगे। शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी के साथ दिल राजू के जुड़ने से इसका स्तर बढ़ने वाला है। दिल राजू साउथ के जाने-माने निर्माता हैं, जो बिग बजट फिल्मों के साथ जुड़ते रहे हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि, 'शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी में छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता को दिखाया जाएगा। यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवीज में से एक होगी, जिसे बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक को बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसे बड़ी रिलीज दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिस कारण वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं।'

सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को तीन घंटों में दिखाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन डायरेक्टर अमित राय कोशिश करेंगे कि दर्शकों को उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को मिले। फिल्म में अमित राय छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई को दिखाएंगे ताकि लोगों को उनकी वीरता के बारे में पता चले।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited