जुदा हुईं श्रुति हासन और शांतनु हजारिका की राहें, ब्रेकअप होते ही एक्ट्रेस ने हटाई कपल फोटोज!

Shruti Haasan-Santanu Hazarika Breakup: श्रुति हासन और शांतनु हजारिका से जुड़ी अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शांतनु हजारिका ने और श्रुति हासन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Instagram

Shruti Haasan-Santanu Hazarika Breakup: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। श्रुति हासन की फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती हैं। श्रुति हासन की कभी कोई बयान वायरल हो जाता है, तो कभी एक्ट्रेस की लव लाइफ सुर्खियों में आ जाती है। श्रुति हासन का नाम काफी लंबे समय से शांतनु हजारिका से जोड़ा जाता रहा है। कुछ महीनों पहले ओरी ने शांतनु हजारिका और श्रुति हासन की शादी को लेकर खुलासा किया था। जिसे एक्ट्रेस ने फर्जी बताया था। अब इन सब के बीच श्रुति हासन और शांतनु हजारिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

शांतनु हजारिका-श्रुति हासन का हुआ ब्रेकअप

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका अक्सर रोमांटिक पोज देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हैं। जिसे शांतनु हजारिका और श्रुति हासन के फैंस काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया है कि श्रुति हासन और शांतनु के बीच सब सही नहीं चल रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति हासन और शांतनु हजारिका कुछ महीने से अब अलग रहने लगे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इसके अलावा श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका संग रोमांटिक फोटोज सो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी हटा दिया है। इसके बाद माना जा रहा है अब दोनों का रिश्ता खत्म हो गाय है।

शांतनु हजारिका को लंबे समय से डेट कर रही थीं श्रुति हासन

खबरों के मुताबिक शांतनु हजारिका और श्रुति हासन एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया। लेकिन आपको बता दें अभी तक इसको लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है।

End Of Feed