Singham Again Vs Devara Clash: पुष्पा 2 की जगह लेगी जूनियर एनटीआर की देवरा, सिंघम अगेन से होगी धमाकेदार टक्कर!!
Singham Again Vs Devara Clash: टाइम्स नाउ ने कुछ देर पहले ही आपको एक रिपोर्ट के जरिए ये जानकारी दी थी कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है। पुष्पा 2 के आगे बढ़ने से सिंघम अगेन की मुश्किलें कम नहीं होगी क्योंकि जूनियर एनटीआर की देवरा पुष्पा 2 की जगह लेने के लिए तैयार है।
Devara VS Singham again
Singham Again Vs Devara Clash: साल 2024 का स्वतंत्रता दिवस फिल्म इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार रहने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर आएगी, जिसको लेकर दर्शक उत्साहित हैं। इसके साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) भी सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पुष्पा 2 के आगे बढ़ने से सिंघम अगेन को फायदा मिलने की उम्मीद थी लेकिन जूनियर एनटीआर की वजह से डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। सुनने में आ रहा है कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म देवरा (Devara) पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज डेट लेगी और सिंघम अगेन से टकराएगी।संबंधित खबरें
देवरा की रिलीज में वीएफएक्स वर्क की वजह से हो रही है देरी
फिल्म देवरा को मेकर्स 5 अप्रैल के दिन रिलीज करने वाले थे लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म की रिलीज डेट में वीएफएक्स वर्क की वजह से देरी होगी। फिल्म देवरा के मेकर्स चाहते हैं कि वो बेस्ट वर्जन दर्शकों के सामने पेश करें, जिस कारण वो इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म देवरा के मेकर्स एक अच्छी रिलीज डेट तलाश रहे थे, इतने में ही पुष्पा 2 के आगे बढ़ने की खबर आ गई। पुष्पा 2 के आगे बढ़ने के बाद देवरा के मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे रिलीज करने का मन बनाया है।संबंधित खबरें
सिंघम अगेन और देवरा की होगी तगड़ी टक्कर
ट्रिपल आर की रिलीज के बाद से ही दर्शक जूनियर एनटीआर की देवरा का इंतजार कर रहे हैं। अगर देवरा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी तो इसकी सीधी टक्कर अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ होगी। सिंघम अगेन और देवरा की टक्कर से दर्शक जरूर कन्फ्यूज होंगे और इन दोनों ही मूवीज की कमाई पर असर पड़ेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited