आमिर खान ने दिया Amaran एक्टर शिवाकार्तिकेयन को बड़ा चांस? करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
Sivakarthikeyan on his bollywood debut: साउथ कलाकार शिवाकार्तिकेयन पिछले दिन आमिर खान के साथ नजर आए थे, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए कमर कस रहे हैं। शिवाकार्तिकेयन ने आमिर खान संग अपने बॉलीवुड डेब्यू पर जुबान खोल दी है और फैंस को सच बता दिया है।
Aamir Sivakarthikeyan
Sivakarthikeyan on his bollywood debut: बाहुबली सीरीज के बाद से ही साउथ कलाकारों की बॉलीवुड में डिमांड बढ़ती जा रही है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और यश जैसे कलाकारों को हिन्दी दर्शक देखने के लिए बेताब हैं और इस लिस्ट में आमरण एक्टर शिवाकार्तिकेयन का नाम भी शामिल है। शिवाकार्तिकेयन की ताजा रिलीज मूवी आमरण ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है और 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। आमरण को ओटीटी पर भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखकर मेकर्स काफी खुश हैं। आमरण की सफलता के दौरान ही शिवाकार्तिकेयन की मुलाकात आमिर खान से हुई थी। आमिर और शिवाकार्तिकेयन को कई दफा साथ में देखा जा चुका है, जिसके बाद माना जा रहा है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगे।
शिवाकार्तिकेयन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए अपने बॉलीवुड डेब्यू का राज उजागर कर दिया है। शिवाकार्तिकेयन ने कहा है, 'मैं आमिर खान सर से कई बार मिल चुका हूं। मैंने उनसे कहा है कि अगर मैं कभी बॉलीवुड डेब्यू करना चाहूंगा तो वो आपका ही प्रोडक्शन हाउस होगा। आमिर खान सर ने मुझसे कहा कि अगर मेरे पास कोई स्क्रिप्ट है तो लेकर आऊं और वो मेरे साथ मिलकर उसे बनाएंगे। हमने मिलकर एक स्क्रिप्ट पर काम भी किया था लेकिन वो प्रोजेक्ट फ्लोर पर न जा सका। हम जल्द ही साथ में काम करेंगे।'
अगर शिवाकार्तिकेयन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही SKxARM या SK23 में नजर आएंगे, जिसे सलमान खान की सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुर्गुदास बना रहे हैं। फिल्म का निर्माण एनवी प्रसाद श्री लक्ष्मी बैनर के साथ कर रहे हैं। इसके अलावा शिवाकार्तिकेयन के पास SK25 भी है, जिसका डायरेक्शन सुधा कोंगरा कर रहे हैं। इसमें जयम रवि और श्रीलीला भी दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited