आमिर खान ने दिया Amaran एक्टर शिवाकार्तिकेयन को बड़ा चांस? करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

Sivakarthikeyan on his bollywood debut: साउथ कलाकार शिवाकार्तिकेयन पिछले दिन आमिर खान के साथ नजर आए थे, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए कमर कस रहे हैं। शिवाकार्तिकेयन ने आमिर खान संग अपने बॉलीवुड डेब्यू पर जुबान खोल दी है और फैंस को सच बता दिया है।

Aamir Sivakarthikeyan

Sivakarthikeyan on his bollywood debut: बाहुबली सीरीज के बाद से ही साउथ कलाकारों की बॉलीवुड में डिमांड बढ़ती जा रही है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और यश जैसे कलाकारों को हिन्दी दर्शक देखने के लिए बेताब हैं और इस लिस्ट में आमरण एक्टर शिवाकार्तिकेयन का नाम भी शामिल है। शिवाकार्तिकेयन की ताजा रिलीज मूवी आमरण ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है और 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। आमरण को ओटीटी पर भी शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखकर मेकर्स काफी खुश हैं। आमरण की सफलता के दौरान ही शिवाकार्तिकेयन की मुलाकात आमिर खान से हुई थी। आमिर और शिवाकार्तिकेयन को कई दफा साथ में देखा जा चुका है, जिसके बाद माना जा रहा है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगे।

शिवाकार्तिकेयन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए अपने बॉलीवुड डेब्यू का राज उजागर कर दिया है। शिवाकार्तिकेयन ने कहा है, 'मैं आमिर खान सर से कई बार मिल चुका हूं। मैंने उनसे कहा है कि अगर मैं कभी बॉलीवुड डेब्यू करना चाहूंगा तो वो आपका ही प्रोडक्शन हाउस होगा। आमिर खान सर ने मुझसे कहा कि अगर मेरे पास कोई स्क्रिप्ट है तो लेकर आऊं और वो मेरे साथ मिलकर उसे बनाएंगे। हमने मिलकर एक स्क्रिप्ट पर काम भी किया था लेकिन वो प्रोजेक्ट फ्लोर पर न जा सका। हम जल्द ही साथ में काम करेंगे।'

अगर शिवाकार्तिकेयन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही SKxARM या SK23 में नजर आएंगे, जिसे सलमान खान की सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुर्गुदास बना रहे हैं। फिल्म का निर्माण एनवी प्रसाद श्री लक्ष्मी बैनर के साथ कर रहे हैं। इसके अलावा शिवाकार्तिकेयन के पास SK25 भी है, जिसका डायरेक्शन सुधा कोंगरा कर रहे हैं। इसमें जयम रवि और श्रीलीला भी दिखाई देंगे।

End Of Feed