SJ Suryah और पुष्पा के भंवर सिंह शेखावत एक साथ आएंगे नजर, मलयालम डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं डॉन एक्टर

एसजे सूर्या विपिन दास के निर्देशन में फहाद फासिल के साथ मलयालम में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मलयालम में डेब्यू करने को लेकर एक्टर काफी उत्साहित भी है। हाल ही में सूर्या ने काम करने के अपने अनुभव पर चर्चा की।

SJ Suryah

SJ Suryah

एसजे सूर्या विपिन दास के निर्देशन में फहाद फासिल के साथ मलयालम में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मलयालम में डेब्यू करने को लेकर एक्टर काफी उत्साहित भी है। हाल ही में सूर्या ने काम करने के अपने अनुभव पर चर्चा की। एसजे सूर्या ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आवेशम में फासिल की एक्टिंग की भी सराहना की। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा।

एसजे सूर्या आखिरी बार इंडियन 2 में नजर आए हैं। अब एक्टर 'रायन' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें फहाद फासिल के साथ उनकी मलयालम डेब्यू का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एसजे सूर्या ने इस फिल्म में अपनी कास्टिंग की पुष्टि की, अपनी पहली मलयालम फिल्म और फहाद फासिल के साथ काम करने के बारे में उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि फहाद की आवेश देखने के बाद एक्टिंग ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा, "यह मेरी पहली मलयालम फिल्म है और वह भी फहाद फासिल सर के साथ। मैंने उन्हें कई फिल्मों में पसंद किया है, लेकिन 'आवेशम' देखने के बाद मैं उनका दीवाना हो गया। वह शानदार थे और जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग किया, उसके बारे में आप बहुत कुछ कह सकते हैं।" एसजे सूर्या ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के बारे में भी बताया और उस सीक्वेंस में फहाद फासिल के एक्टिंग की सराहना की।

इस फिल्म में नजर आएंगे एसजे सूर्या

एसजे सूर्या धनुष के साथ रायन में नजर आने वाले हैं। वह नानी और प्रियंका अरुण मोहन के साथ तेलुगु फ़िल्म सारिपोधा सानिवारम में भी नजर आएंगे। अगस्त में रिलीज होने वाली इस फिल्म में एसजे सूर्या विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित एक खतरनाक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited