नागा से शादी के बाद पहली बार Sobhita ने दिखाया अपना मुखड़ा, पैप्स से कहा-जल्द ही .....
Sobhita Dhulipala Spotted: इस महीने की शुरुआत में नागा चैतन्य( Naga Chaitnya) से सगाई के बाद शोभिता धूलिपला( Sobhita Dhulipala) पहली बार मीडिया के सामने दिखाई दी। आज दोपहर को उन्हें मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस के दफ़्तर के बाहर देखा गया।
Sobhita Dhulipala Spotted
Sobhita Dhulipala Spotted: शोभिता धुलिपाला( Sobhita Dhulipala) इन दिनों नागा चैतन्य ( Naga Chaitnya) के साथ शादी की चर्चा में बनी हुई है। सगाई के बाद कपल कब शादी करने वाले हैं ये जानने के लिए फैंस भी उत्साहित हैं। खैर सगाई के बाद शोभिता को पहली बार स्पॉट किया गया। वह किसी काम से ऑफिस से बाहर आती नजर आई जहां उन्होंने पैप्स की बधाई का भी जवाब दिया। आइए आपको बताते हैं शोभिता ने क्या कहा।
इस महीने की शुरुआत में नागा चैतन्य( Naga Chaitnya) से सगाई के बाद शोभिता धूलिपला( Sobhita Dhulipala) पहली बार मीडिया के सामने दिखाई दी। आज दोपहर को उन्हें मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस के दफ़्तर के बाहर देखा गया। जब पपराज़ी ने उनसे उनके होने वाले पति नागा चैतन्य के बारे में पूछा तो अभिनेत्री शरमा गईं। इस मौके पर शोभिता ने डेनिम आउटफिट पहन था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनके बालों में कर्ल्स थे जो उनके चेहरे को पूरी तरह से फ्रेम कर रहे थे। जब पैपराजी ने उनसे पूछा, "पार्टी कब है?", तो उन्होंने जवाब दिया, "जल्दी"। इसके बाद अभिनेत्री मुस्कुराईं और दफ़्तर की ओर चल दीं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि कपल जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। हालांकि नागा चैतन्या के पिता नागार्जुन ने बताया था कि हमें शादी की कोई जल्दी नहीं है। बता दें कि साल 2021 में नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा रूथ प्रभु से तलाक ले लिया था, जिसके बाद उनके लिंकअप की चर्चा शोभिता धूलिपाला के साथ आने लगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
6 साल से विदेश में काम कर रही ये हसीना करेगी महेश बाबू संग रोमांस, एसएस राजामौली को मिली हीरोइन
कैटरीना कैफ ने बर्थडे खत्म होने से पहले दी सलमान खान को बधाई, इंस्टाग्राम पर लिखा 'भगवान करे इस साल...'
आयुष्मान खुराना की 'प्रेम' के लिए सारा अली खान-तृप्ति डिमरी में लगी रेस, सूरज बड़जात्या लेंगे आखिरी फैसला
Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी
जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited