सोनाक्षी सिन्हा की हुई साउथ की इस फिल्म में एंट्री, एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस से भरपूर होगी मूवी
सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी शादी का गोल्डन टाइम का आनंद ले रही हैं। अब ऐसी अफवाह है कि एक्ट्रेस जल्द ही साउथ की फिल्म में नजर आने वाली है। फैंस एक्ट्रेस को साउथ की फिल्मों में देखना का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दंबग गर्ल इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली है।

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई रहती हैं। एक्ट्रेस की शादी को 8 महीने हो गए हैं, लेकिन वो अक्सर अपने पति जहिर इकबाल के साथ दूसरे-दूसरे देश घूमने निकलती है। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट है कि सोनाक्षी सिन्हा साउथ की फिल्म में एंट्री लेने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखने वाली है। इस फिल्म में सुधीर बाबू भी नजर आने वाले है। हालांकि मेकर्स और एक्ट्रेस ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को प्रेरणा अरोड़ा निर्मित कर रहे हैं। जटाधारा में सुधीर बाबू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले हैदराबाद में इस फिल्म का भव्य मुहूर्त समारोह हुआ था। सोनाक्षी 8 मार्च से शूटिंग शुरू करने वाली है।
फरीदन बनी थी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म "हीरामंडी: द डायमंड बाजार" में नजर आई थी। हीरा मंडी की कहानी तवायफों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी , ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह भी लीड रोल में नजर आए थे। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने पति जहीर इकबाल के साथ 'तू है मेरी किरण' में नजर आएंगी। करण रावल और संजना मल्होत्रा द्वारा निर्देशित, यह 'डबल XXL' में एक साथ काम करने के बाद उनकी दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के अलावा सोनाक्षी सिन्हा निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस में भी नजर आने वाले हैं। फैंस दंबग गर्ल को साउथ की फिल्मों में देखना का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited