साउथ की ये फेमस एक्ट्रेस रेव पार्टी में ले रही थी ड्रग्स? 250 से ज्यादा फिल्मों में आ चुकीं हैं नजर
south actress: एक रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यह मामला बेंगलुरु से है, जहां पुलिस ने छापा मारा। इस छापेमारी पर तेलुगू अभिनेत्री का भी नाम शामिल है, जिनका नाम हेमा है।
South actress Hema
south actress: बीते कुछ सालों से रेव पार्टी का क्रेज बढ़ते ही जा रहा है। हाल ही में एक रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यह मामला बेंगलुरु से है, जहां पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 86 लोगों को गिरफ्तार किया उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस छापेमारी पर तेलुगू अभिनेत्री का भी नाम शामिल है, जिनका नाम हेमा है।
अभिनेत्री ने उसी दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और स्पष्ट किया कि वह पार्टी में नहीं थीं। बता दें हेमा एक तेलुगु अभिनेत्री हैं। उनका असली नाम कृष्णा वाणी है। अभिनेत्री के अलावा वह एक कॉमेडियन भी हैं, जिन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है, उन्होंने अपनी लाइफ में अभी तक 250 से अधिक फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'कोंचेम इष्टम कोंचेम कष्टम' के लिए बेस्ट फीमेल कॉमेडियन के लिए नंदी पुरस्कार भी मिला है।
फिल्मों के लिए बदला अपना नाम
रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा वाणी या हेमा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है, लेकिन बचपन से ही उन्हें अभिनय में काफी रुचि रही है। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उनकी शादी हो गई। इसके बाद हेमा ने फिल्म 'मुरारी' के साथ फिल्मों में वापसी की। फिर से आज तक वह स्क्रीन पर सक्रिय हैं। फिल्मों में आने के बाद अभिनेत्री ने अपना नाम हेमा में बदल लिया।
शिकायत हुई थी दर्ज
हेमा से जुड़ी रेव पार्टी विवाद की बात की जाए, तो रिपोर्ट्स के अनुसार वहां किसी वासु की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुईं थी। इसमें 100 से अधिक लोग शामिल थे। 19 मई को इन सभी लोगों पर अशांति फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस शिकायत में यह भी कहा गया था कि वे एमडीएमए, कोकेन, और हायड्रो-गांजा जैसी वस्तुओं का सेवन कर रहे थे। इसके बाद, केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने जाँच के मामले को अपने हवाले किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited