होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Coolie में होगा साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार का आमना-सामना, फैंस ने बताया अभी से Blockbuster

रजनीकांत लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्म कुली में नजर आने वाले है, जिसकी चर्चा चारों तरफ है और फैंस इस चीज का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आने वाले है।

CoolieCoolieCoolie

Coolie

रजनीकांत लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्म कुली में नजर आने वाले है, जिसकी चर्चा चारों तरफ है और फैंस इस चीज का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अब ऐसी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आने वाले है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में दोनों बड़े स्टार का आमना-सामना होगा। जिस कारण ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बताई जा रही है।

फिल्म में मलयालम एक्टर शोभना और सौबिन शाहिर भी नजर आने वाले है। कुली अपनी शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन फिल्म की आधिकारिक कास्ट लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है। फिल्म में अभिनेता सत्यराज और श्रुति हासन भी नजर आने वाले है। अब नागार्जुन अक्किनेनी की खबर सुनकर फैंस काफी खुश है।

इस फिल्म में नजर आए थे नागार्जुन

नागार्जुन अक्किनेनी को आखिरी बार फिल्म ना सामी रंगा में मुख्य भूमिका में देखा गया था। जो एक पीरियड एक्शन फिल्म थी। यह फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म पोरिंजू मरियम जोस की आधिकारिक तेलुगु रीमेक है, जिसमें अभिनेता अल्लारी नरेश, राज तरुण, आशिका रंगनाथ, शबीर कल्लारक्कल, मिरना मेनन, रुखसार ढिल्लों और नासर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

End Of Feed