साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर थलपति विजय ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा-मेरा चेहरा अच्छा नहीं है...

थलपति विजय अब जल्द ही अपना फिल्मी करियर छोड़ने वाले हैं। बता दें एक्टर अब अपना पूरा समय राजनीति पर देना चाहते हैं। हाल ही में विजय थलापति ने पहले TVK विजय मानडू कार्यक्रम में संबोधित किया। भाषण के दौरान एक्टर ने कहा-मैंने अपना करियर पीक लेवल पर त्याग दिया है।

Vijay

थलपति विजय अब जल्द ही अपना फिल्मी करियर छोड़ने वाले हैं। बता दें एक्टर अब अपना पूरा समय राजनीति पर देना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार थलपति विजय साउथ के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। एक्टर ने आने वाली फिल्म थलपति 69 के लिए 275 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वही अब एक्टर फिल्मी करियर छोड़ने से पहले अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। हाल ही में एक भाषण के दौरान एक्टर ने खुलासा किया है कि वो राजनीतिक करियर के लिए फिल्मी इंडस्ट्री को बॉय-बॉय करने वाले हैं। आइए जानते हैं अपने भाषण में एक्टर ने क्या कहा है।

हाल ही में विजय थलापति ने पहले TVK विजय मानडू कार्यक्रम में संबोधित किया। भाषण के दौरान एक्टर ने कहा-मैंने अपना करियर पीक लेवल पर त्याग दिया है। मैंने अपनी सैलेरी भी त्याग दी है। एक्टर ने कहा मैं आप सभी पर भरोसा करते हुए राजनीति पर आपका विजय बनकर आया हूं। एक्टर ने बताया कि उन्हें फिल्मी करियर के शुरुआती समय में कितना संघर्ष करना पड़ा था।

इस फिल्म में आएंगे नजर

एक्टर ने कहा मुझे लोगों ने कहा था-मेरा चेहरा अच्छा नहीं है, मेरी शख्सियत अच्छी नहीं है, मेरी स्टाइल अच्छी नहीं है, यहां तक कि मेरे बाल और मेरी चाल भी अच्छी नहीं है। उन्होंने मुझे इस तरह से शर्मिंदा किया था, लेकिन एक्टर ने इस सभी बातों पर ध्यान नहीं दिया और कड़ी मेहनत करते रहे। थलपति विजय को आखिरी बार 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में नजर आए थे। अब एक्टर जल्द ही 'थलपति 69' में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed