South Movies Releasing in June 2024: साउथ की ये फिल्में जून में मचाएंगी तहलका, सुपरस्टार विजय सेतुपति और प्रभास भी शामिल

फैंस को साउथ की इस बिग बजट फिल्म से बहुत उम्मीद है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। फैंस नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

South Movies Releasing in June 2024

सभी सब साउथ की फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में प्रभास की Kalki 2898 AD भी शामिल है। फैंस को इस बिग बजट फिल्म से बहुत उम्मीद है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं।

सत्यभामा

काजल अग्रवाल ब्रेक के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। काजल की वापसी कमल हासन अभिनीत शंकर की इंडिया 2 से होने की उम्मीद थी, लेकिन इंडियन 2 की रिलीज 12 जुलाई को कर दी गई है, उसके पहले सत्यभामा रिलीज होगी। सत्यभामा काजल की 60वीं फिल्म है जिसमें वह एक बोल्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। सत्यभामा का निर्देशन लेखक-निर्देशक सुमन चिक्कला ने किया है। सत्यभामा 7 जून 2024 को रिलीज होगी।

रायान

'रायान' में धनुष कमाल करने वाले हैं। इस फिल्म में धनुष ना केवल कैमरे के पीछे हैं, बल्कि मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म में एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली और अन्य सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। रायान 13 जून को रिलीज होगी।

End Of Feed