बॉक्स ऑफिस पर फिर उठेगा साउथ का बवंडर, चियान विक्रम का Thangalaan से खतरनाक लुक आया सामने
Thangalaan: चियान विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म "तंगलान" का नया पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में एक्टर एक खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पोस्टर में चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है।
Thangalaan
Thangalaan: चियान विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म "तंगलान" का नया पोस्टर जारी किया गया है। प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फैंस और भी ज्यादा उत्साही हो रहे हैं और अब बेस्रबी से इस फिल्म का इतंजार कर रहे हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया है कि इस थ्रिलिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म को 15 अगस्त 2024 यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके ये खबर दी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस अब इसकी कहानी को और भी जानने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म में चियान विक्रम के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी हैं। वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती हैं।
खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं
पोस्टर में चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है। इस कमाल की फिल्म को बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर शेयर करते मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं"।#ThangalaanFromAug15
KGF की असली कहानी
‘तंगलान’ की कहानी को लेकर करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसकी कहानी KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असली स्टोरी को बताती है। इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा भी होने वाला है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Baby John Opening Day Box Office Prediction: 'पुष्पा 2' का खेल खत्म करेगी 'बेबी जॉन'! जाने कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म?
Tripti Dimri और Sam Merchant इंगलैंड में गुजार रहे हसीन पल! इन फोटोज ने खोल दिए सारे राज
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अमल सुफिया संग कोजी हुए दुलकर सलमान, शेयर की तस्वीरें
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी होते ही मुरझा गया Samantha Ruth Prabhu का चेहरा! वायरल तस्वीर में उदास दिखीं एक्ट्रेस
'अब शाहरुख खान की फिल्मों के गाने वैसे नहीं होते...' सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जी ने कहा- 'हम एक दूसरे के लिए बने हैं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited