बॉक्स ऑफिस पर फिर उठेगा साउथ का बवंडर, चियान विक्रम का Thangalaan से खतरनाक लुक आया सामने

Thangalaan: चियान विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म "तंगलान" का नया पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में एक्टर एक खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पोस्टर में चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है।

Thangalaan

Thangalaan: चियान विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म "तंगलान" का नया पोस्टर जारी किया गया है। प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फैंस और भी ज्यादा उत्साही हो रहे हैं और अब बेस्रबी से इस फिल्म का इतंजार कर रहे हैं।

पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया है कि इस थ्रिलिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म को 15 अगस्त 2024 यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके ये खबर दी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस अब इसकी कहानी को और भी जानने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म में चियान विक्रम के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी हैं। वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती हैं।

खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं

पोस्टर में चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है। इस कमाल की फिल्म को बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर शेयर करते मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं"।#ThangalaanFromAug15

End Of Feed