2024 में मालामाल होगा साउथ, ये 5 फिल्में इस साल करेंगी आपका भरपूर मनोरंजन

हाल ही में साउथ की कल्कि रिलीज हुई है, जिसका क्रेज देखने को मिल रहा है। कल्कि सिनेमाघरों में कमाल की कमाई कर रही है। आइए आज हम जानते हैं कि कल्कि के बाद साउथ में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।​

South Upcoming movies

फैंस बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों को भी बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में साउथ की कल्कि रिलीज हुई है, जिसका क्रेज देखने को मिल रहा है। कल्कि सिनेमाघरों में कमाल की कमाई कर रही है। आइए आज हम जानते हैं कि कल्कि के बाद साउथ में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।

एमागाधगन

एमागाधगन तमिल फिल्म एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक अभिशाप से ग्रस्त है, जिसके कारण उसके निवासी अपनी जान और सामान खोने के डर में लगातार जी रहे हैं। बाहरी लोगों का एक समूह अभिशाप को दूर करने और समुदाय में शांति और एकता बहाल करने का प्रयास करता है। यह 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होने वाली है।

इंडियन 2

कमल हासन की इंडियन 2 2024 की सबसे अवेटड रिलीज में से एक है। यह फिल्म 1995 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है और इसका निर्देशन खुद शंकर शनमुगम ने किया है। ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।

End Of Feed