जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे SS Rajamouli, थिएटर में डायरेक्टर को देख फैंस बजाते रहे तालियां

Devara: जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवरा आखिरकार आज यानी 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। वही आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी इस दौरान फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए हैदराबाद के एक थिएटर में पहुंचे थे।

Devara

Devara

Devara : जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवरा आखिरकार आज यानी 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों पर दिखी। वही आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी इस दौरान फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए हैदराबाद के एक थिएटर में पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही फैंस डायरेक्टर को थिएटर में देखते हैं तो जोरों से तालियां बजाने लगते हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को कोरटाला शिवा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर दो रोल में नजर आ रहे हैं। वही सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में काफी फैंस की भीड़ नजर आई। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एसएस राजामौली अपनी पत्नी रमा राजामौली सहित अपने परिवार के साथ थिएटर में आ रहे हैं।
एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर एक साथ फिल्म आरआरआर में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म ने दमदार कमाई की थी। आरआरआर के अलावा एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर 2003 में सिम्हाद्री, 2007 में यमदोंगा में भी नजर आए हैं। फैंस देवरा को बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है। दुनिया भर में फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं और बड़े पोस्टरों पर दूध डालकर देवरा रिलीज डे का जश्न मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर स्टारर रिलीज का जश्न मनाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited