OMG: इन सुपरस्टार को ले डूबा SS Rajamouli संग काम करने का श्राप! प्रभास, JN NTR के बाद अब रामचरण का भी होगा बंटाधार?
What is SS Rajamouli curse: बाहुबली जैसी धमाकेदार फिल्म देने के बाद प्रभास ने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं। आरआरआर जैसी बर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्में भी अच्छा नहीं कर पाईं। अब गेम चेंजर की रिलीज से पहले एक बार भी एसएस राजामौली संग काम करने के श्राप को लेकर बातें होने लगी हैं।
What is SS Rajamouli curse? will it effect Ram Charan's Game Changer?
What is SS Rajamouli curse: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक ऐसे कई स्टार्स हैं जो कुछ अंधविश्वासों (Bollywood Superstitions) पर भी यकीन रखते हैं। इन स्टार्स का यह मानना है कि अगर आपके लिए सब चीजें अच्छी चल रही हैं तो आपको ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए। एक बार सैफ अली खान ने बताया था कि एक्टर आमिर खान को जब कपड़े पसंद नहीं आते थे तो वह प्रोड्यूसर्स को कहते थे कि यह उनके लिए अनलकी है। इस बात से प्रोड्यूसर्स इतना डर जाते थे कि वह तुरंत कपड़े बदल देते थे। कई स्टार्स तो अपने नाम की स्पैलिंग भी बदल लेते हैं। यह भी पढ़े- Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024: Rajkumar Rao बने बेस्ट एक्टर तो Kareena Kapoor Khan ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पर मारी बाजी
साल 2000 के बाद करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) ने कई फिल्में बनाईं जिनके नाम का पहला शब्द 'क' से शुरू होता था। 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा न कहना', 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो'। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसपर अजय ने कहा कि वह इस बात पर यकीन कर चुके थे कि धर्मा प्रोडक्शन की 'क' शब्द वाली फिल्में फ्लॉप नहीं होंगी। हालांकि साल 2006 में काल फिल्म रिलीज हुई, जो काफी बुरी तरफ फ्लॉप हुई।
आज हम एक ऐसे श्राप या कहें अंधविश्वास के बारे में जानने वाले हैं, जिसको सीधे तौर पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli Curse) के साथ जोड़ा जाता है। राजमौली ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि एसएस राजामौली के साथ काम करने वाला लीड एक्टर अपनी अगली फिल्म फ्लॉप ही देता है। अब रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है।
रामचरण की गेम चेंजर पर भी मंडराए संकट के बादल
एस शंकर की फिल्म गेम चेंजर में राम चरण और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। गेम चेंजर के टीजर में राम चरण तीन अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। अभी फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे बेहद खराब वीएफएक्स के चलते ट्रोल किया जा रहा है। अब लोग बात करने लगे हैं कि कहीं एसएस राजमौली संग काम करने के श्राप के चलते गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस पर फेल न हो जाए।
एसएस राजमौली से जुड़े इस अंधविश्वास का असर पहले भी राम चरण पर पड़ चुका है। राजामौली के साथ राम चरण की ब्लॉकबस्टर मगधीरा (2009) के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म ऑरेंज (2010) में असफलता मिली। जबकि प्रभास को बाहुबली सीरीज (2015-2017) में अपनी मैसिव पॉप्यूलैरिटी के बाद साहो (2019) के साथ फ्लॉप फिल्म झेलनी पड़ी। हाल ही में आरआरआर (2022) के साथ के बाद रामचरण की अगली फिल्म आचार्य (2022) फ्लॉप हो गई। वहीं इसी साल रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को भी ज्यादा अच्छा रिएक्शन नहीं मिला है। अब रामचरण की फिल्म को लेकर भी फैंस को चिंता होने लगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited