SS Rajamouli को है Suriya के साथ काम ना करने का अफसोस, निर्देशक ने की प्री-रिलीज इवेंट में एक्टर की जमकर तारीफ
कंगुवा का फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का हैदराबाद प्रमोशनल इवेंट रखा गया था, जिसमें कंगुवा की टीम के साथ-साथ एसएस राजामौली भी नजर आए। एसएस राजामौली ने इस दौरान सुर्या की जमकर तारीफ की।
SS Rajamouli
सूर्या अपनी आने वाली फिल्म कंगुवा के लिए चर्चा में बने हुए हैं। फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का हैदराबाद प्रमोशनल इवेंट रखा गया था, जिसमें कंगुवा की टीम के साथ-साथ एसएस राजामौली भी नजर आए। इवेंट में एसएस राजामौली ने कुंगवा स्टार सुर्या की जमकर तारीफ की है। साथ ही फिल्म मेकर को एक्टर के साथ काम ना करने का काफी अफसोस है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राजामौली ने कहा, "मैं सुर्या का बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उनका अभिनय और उनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति बहुत पसंद है।" फिल्ममेकर ने सूर्या की जमकर तारीफ भी कि उन्होंने कहा वे केवल आकर्षक कहानियों के आधार पर फिल्में चुनते हैं।
मुझे इसका अफसोस है
इस दौरान राजामौली ने बताया ने कि सूर्या और वह एक फिल्म में एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन इस फिल्म में आगे काम नहीं हो पाया। इस बारे में एक इवेंट के दौरान सूर्या ने कहा था कि राजामौली के साथ काम करने का यहां मौका एक चूका हुआ अवसर था, लेकिन यह मैं ही हूँ जिसने उनके साथ काम करने का अवसर खो दिया। मुझे इसका अफसोस है। मैं उनसे उनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति और उनके अभिनय से बहुत प्यार करता हूँ। मैं इस बात का सम्मान करता हूँ कि उन्होंने फिल्म निर्माता के बजाय एक कहानी को चुना।
ये सितारे आएंगे नजर
फिल्म कंगुवा इस 14 नवंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है। बता दें कंगुवा में सुर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पाटनी, योगी बाबू, प्रकाश राज, जगपति बाबू, बोस वेंकट भी नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान ने बेड से उठकर की वॉक, तैमूर ने अब्बा को दिया सहारा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited