SS Rajamouli ने Pushpa 2 का दिया ब्लॉकबस्टर रिव्यू, बोले 'दर्शकों को पुष्पा के एंट्री सीन को...'
Rajamouli reviews Pushpa 2: बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 देख ली है और दर्शकों से डिमांड की है कि वो थिएटर केवल अल्लू अर्जुन का एंट्री सीन देखने के लिए जाएं क्योंकि ये बहुत ही धमाकेदार है। राजामौली ने कहा है कि 4 दिसम्बर की शाम से भारतीय थिएटर्स में पुष्पा ही पुष्पा होगा।
Rajamauli Pushpa 2 review
Rajamouli reviews Pushpa 2: साउथ कलाकार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 का इंतजार पूरा देश कर रहा है, जो 5 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन फिर से एक दफा राउडी अवतार में दिखाई देंगे और उनका साथ रश्मिका मंदाना देंगी। इन दिनों पुष्पा 2 का प्रमोशन जोरदार तरीके से हो रहा है, जिसके लिए बड़े-बड़े साउथ कलाकार और डायरेक्टर अल्लू अर्जुन के साथ आ रहे हैं। हाल ही में पुष्पा 2 के एक प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर राजामौली पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने फिल्म की ताफी करते हुए कहा है कि 4 दिसम्बर की शाम से थिएटर्स में केवल पुष्पा ही पुष्पा होगा।
राजामौली ने कहा है, 'दर्शक पुष्पा 2 देखने के लिए उत्साहित हैं। जो लोग पुष्पा 2 देखने के लिए उत्साहित नहीं हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि आप केवल इसका एंट्री सीन देखने के लिए थिएटर में जाइए। बीते कुछ सालों में ऐसा एंट्री सीन किसी हीरो को नहीं मिला है। मुझे उम्मीद है कि 4 दिसम्बर की शाम से ही थिएटर्स में पुष्पा का नाम गूंजने लगेगा और दिसम्बर महीना पुष्पा के नाम रहेगा। हम सबको पुष्पा को देखने के लिए थिएटर जाना है और इस मजेदार फिल्म का लुत्फ उठाना है।'
फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स पहले दीवाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे लेकिन फिल्म पूरी न होने की वजह से मेकर्स ने इस दिसम्बर महीने की शुरुआत में रिलीज करने का फैसला लिया है। ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिस कारण इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हैं। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग गवाही दे रही है कि ये मूवी ओपनिंग-डे पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालेगी और ऐसे-ऐसे कीर्तिमान रचेगी कि आने वाले सालों में उन्हें तोड़ना एवरेस्ट चढ़ने जैसा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
प्रिंस नरूला ने मारा पत्नी युविका चौधरी को ताना, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग ब्लॉग में झूठ...'
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही ये वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट को चबवा देंगी लोहे के चने
वरुण धवन ने शुरू की पापा डेविड धवन की नई फिल्म? श्रद्धा कपूर संग करेंगे रोमांस
आधार कार्ड की फोटो में ऐसी दिखती हैं Shraddha kapoor, तस्वीर देख फैंस ने कहा-'क्या से क्या...'
Chamunda: आलिया भट्ट ने साइन की दिनेश विजान की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर, जल्द होगा ऐलान!!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited