SS Rajamouli ने Pushpa 2 का दिया ब्लॉकबस्टर रिव्यू, बोले 'दर्शकों को पुष्पा के एंट्री सीन को...'

Rajamouli reviews Pushpa 2: बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 देख ली है और दर्शकों से डिमांड की है कि वो थिएटर केवल अल्लू अर्जुन का एंट्री सीन देखने के लिए जाएं क्योंकि ये बहुत ही धमाकेदार है। राजामौली ने कहा है कि 4 दिसम्बर की शाम से भारतीय थिएटर्स में पुष्पा ही पुष्पा होगा।

Rajamauli Pushpa 2 review

Rajamouli reviews Pushpa 2: साउथ कलाकार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 का इंतजार पूरा देश कर रहा है, जो 5 दिसम्बर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन फिर से एक दफा राउडी अवतार में दिखाई देंगे और उनका साथ रश्मिका मंदाना देंगी। इन दिनों पुष्पा 2 का प्रमोशन जोरदार तरीके से हो रहा है, जिसके लिए बड़े-बड़े साउथ कलाकार और डायरेक्टर अल्लू अर्जुन के साथ आ रहे हैं। हाल ही में पुष्पा 2 के एक प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर राजामौली पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने फिल्म की ताफी करते हुए कहा है कि 4 दिसम्बर की शाम से थिएटर्स में केवल पुष्पा ही पुष्पा होगा।

राजामौली ने कहा है, 'दर्शक पुष्पा 2 देखने के लिए उत्साहित हैं। जो लोग पुष्पा 2 देखने के लिए उत्साहित नहीं हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि आप केवल इसका एंट्री सीन देखने के लिए थिएटर में जाइए। बीते कुछ सालों में ऐसा एंट्री सीन किसी हीरो को नहीं मिला है। मुझे उम्मीद है कि 4 दिसम्बर की शाम से ही थिएटर्स में पुष्पा का नाम गूंजने लगेगा और दिसम्बर महीना पुष्पा के नाम रहेगा। हम सबको पुष्पा को देखने के लिए थिएटर जाना है और इस मजेदार फिल्म का लुत्फ उठाना है।'

फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स पहले दीवाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे लेकिन फिल्म पूरी न होने की वजह से मेकर्स ने इस दिसम्बर महीने की शुरुआत में रिलीज करने का फैसला लिया है। ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिस कारण इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हैं। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग गवाही दे रही है कि ये मूवी ओपनिंग-डे पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालेगी और ऐसे-ऐसे कीर्तिमान रचेगी कि आने वाले सालों में उन्हें तोड़ना एवरेस्ट चढ़ने जैसा होगा।

End Of Feed