एसएस राजामौली ने SSMB29 की शूटिंग से पहले लिया बड़ा फैसला, अपनाया नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट
एसएस राजामौली अपनी बेस्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें फैंस बेस्रबी सें राजामौली की फिल्म का इंतजार कर रहे है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली ने एसएसएमबी29 की शूटिंग से पहले बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर ने नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट अपनाया है।
SSMB29
एसएस राजामौली अपनी बेस्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें फैंस बेस्रबी सें राजामौली की फिल्म का इंतजार कर रहे है। ये फिल्म बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म में महेश बाबू के साथ-साथ प्रिंयका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग से पहले एसएस राजामौली ने बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि एसएस राजामौली ने क्या फैसला अपनाया है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर आसानी से लीक हो रही फिल्मों को नजर में रखते हुए कड़ा कदम उठाया है। बता दें एसएस राजामौली ने नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट अपनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्ममेकर ने अपनी टीम से फिल्म निर्माण के दौरान एक समझौते पर साइन करवाया है। जिसके तहत उन्हें फिल्म के बारे में कुछ भी बताने से मना किया गया है। इस समझौते के तहत अगर कोई स्टार या कोई टीम का मेंमर ऐसा करता है कि तो उस व्यक्ति को दंड का सामना करना पड़ सकता है। इन नियम के तहत एक्टरों को SSMB29 के सेट पर अपने फोन लाने की अनुमति नहीं है।
इस शहर में हो रही फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में चल रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शूटिंग में शामिल होने के लिए टोरंटो से हैदराबाद पहुंची थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
लव रंजन-शशांक खेतन को है नए चेहरों की तलाश, रोम-कॉम फिल्मों के किंग बनाएंगे दोस्ती पर फिल्म
'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट से आमिर खान ने उठाया पर्दा, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म
फिर खलनायक बनेंगे बॉबी देओल, पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू से सामने आया खूंखार अवतार
छोटे भाई बॉबी देओल के जन्मदिन पर सनी देओल ने बरसाया प्यार, फोटो शेयर कर लिखा 'मेरा लॉर्ड'
Urfi Javed जल्द लॉन्च करने वाली थीं अपना ब्रैंड, आखिरी मौके पर को-फाउंडर ने दिया एक्ट्रेस को धोखा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited