SS Rajamouli के साथ जमकर थिरकी उनकी पत्नी Rama, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कॉन्फिडेंस तो देखो...'
एसएस राजामौली अपनी हाई बजट वाली फिल्मों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। जल्द ही निर्देशक 1000 करोड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं। इसी बीच एसएस राजामौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसएस राजामौली अपनी पत्नी के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
एसएस राजामौली अपनी हाई बजट वाली फिल्मों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। जल्द ही निर्देशक 1000 करोड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं। इसी बीच एसएस राजामौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसएस राजामौली अपनी पत्नी के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में एसएस राजामौली अपने भतीजे सिम्हा की प्री-वेडिंग बैश में शामिल हुए। प्री-वेडिंग से बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बीच उनका डांस वाला वीडियो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में फिल्म निर्माता अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ मंच पर दिल खोलकर डांस कर रहे हैं। इस 17 सेकेंड के वीडियो में एसएस राजामौली अपनी पत्नी के साथ साउथ के गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी का हाथ थामकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस इस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
साल 2001 में राजामौली ने रमा से शादी की थी। राजामौली और रमा ने रवि तेजा और असिन की फिल्म अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई के हिट ट्रैक लंचकोस्तवा पर डांस किया है। एसएस राजामौली ने स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ मंच पर जबरदस्त डांस करके आग लगा ही है। वीडियो के ऑनलाइन आने के तुरंत बाद फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं और राजामौली के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-"एसएस राजामौली का डांस रॉक और महेश बाबू का शॉक।"
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अभी इस फिल्म का नाम SSMB29 रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: जीजा-साले के बीच छिड़ी बहस, रणबीर कपूर से हाथ जोड़कर आगे बढ़ दिए सैफ मियां
Diljit Dosanjh ने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' स्टाइल में हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा-'झुकेगा नहीं साला...'
Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited