SSMB29: एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू संग नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, दे दिया बड़ा हिंट

SSMB29: एसएस राजामौली इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म बहुत ज्यादा खास होने वाली है। बता दें इस फिल्म को 1000 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। एसएस राजामौली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेर का शानदार एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है।

SSMB29

SSMB29: एसएस राजामौली इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म बहुत ज्यादा खास होने वाली है। बता दें इस फिल्म को 1000 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म में फिल्म निर्माता ने दो बड़े सितारे महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल में लिया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बारे में बड़ा हिंट दिया है। आइए जानते है क्या है वो बड़ा हिंट।

एसएस राजामौली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेर का शानदार एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजामौली हाथ में भारतीय पासपोर्ट पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में शेर को सलाखों के पीछे देखा जा सकता है। जो इस बात का संकेत है कि फिल्म के लिए सितारों को कैसे जेल में बंद किया गया है। जैसे ही एसएस राजामौली ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वैसे ही महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर दिया। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा-फाइनली। वहीं महेश बाबू ने कमेंट करते हुए लिखा- एक बार कमिटेड होने के बाद, मैं खुद की नहीं सुनता। अब एक्ट्रेस की इस कमेंट के बाद ये बात तो पक्की हो गई है कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा हैं।

चेल्सी इस्लान की भी होगी एंट्री

रिपोर्ट के अनुसार इस एक्शन एडवेंचर फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। वहीं 2026-2027 तक फिल्म रिलीज भी हो जाएगी। इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ है, जिससे फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है। वहीं कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें थी कि इस फिल्म में इंडोनेशियन एक्ट्रेस चेल्सी इस्लान की भी एंट्री होने वाली है। अब देखना होगा कि उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया जाता है कि नहीं।

End Of Feed