SSMB29: दिल्ली-मुंबई छोड़कर सीधे ओडिशा क्यों गईं प्रियंका चोपड़ा? महेश बाबू से जुड़ रहे हैं तार
Priyanka reached Odisha for SSMB29 shooting: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वो ओडिशा पहुंच चुकी हैं। देसी गर्ल ने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से बताया है कि वो अगले कुछ दिन महेश बाबू (Mahesh Babu) और राजामौली (SS Rajamouli) के साथ SSMB29 की शूटिंग करेंगी।

Priyanka Chopra in Odisa for SSM28
Priyanka reached Odisha for SSMB29 shooting: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के इंडियन मूवीज में कमबैक को लेकर काफी बातें हो रही थीं लेकिन उन्होंने किसी भी बॉलीवुड डायरेक्टर की जगह साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली का हाथ थामा है। प्रियंका चोपड़ा जल्द ही राजामौली की SSMB29 में अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। फिल्म में देसी गर्ल के साथ महेश बाबू भी नजर आएंगे, जो गुंटूर कारम के बाद एक सुपरहिट मूवी की तलाश में हैं। अगर ताजा न्यूज की मानें तो देसी गर्ल ने SSMB29 का दूसरा शेड्यूल ओडिशा में ज्वाइन कर लिया है। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के जरिए वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जो फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर किए हैं, उनमें वो डेनिम जींस और ब्लैक रंग की जैकेट पहने दिख रही हैं। देसी गर्ल हैलीकॉप्टर से ओडिशा पहुंची, जहां से उन्होंने नेचर को खूबसूरती से अपने कैमरे में कैद किया है। देसी गर्ल के पोस्ट देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनसे सेट से नई तस्वीरों की डिमांड भी कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि देसी गर्ल जल्द ही उन्हें सेट से SSMB29 की झलकियां दिखाएं।
जंगल एडवेंचर है प्रियंका-महेश की SSMB29
अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB29 एक जंगल एडवेंचर है, जिसकी कहानी काफी यूनीक होने वाली है। राजामौली फिल्म SSMB29 को हॉलीवुड स्तर पर शूट कर रहे हैं ताकि वो इसे बड़ी वर्ल्डवाइड रिलीज दिला सकें। राजामौली की पिछली दो फिल्में बाहुबली 2 और ट्रिपल आर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही थीं, जिस कारण ट्रेड पंडित SSMB29 से बहुत ज्यादा उम्मीदें पाले बैठे हैं। वैसे आप SSMB29 और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कमबैक देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited