Subrahmanyaa का पहला वीडियो SIIMA अवॉर्ड में आया सामने, घने जंगल और सांपों के बीच नजर आए एक्टर

SUBRAHMANYAA FIRST GLIMPSE: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 14 सितंबर को रखा गया था। इस अवॉर्ड्स समारोह के दौरान फिल्म 'सुब्रह्मण्य' की पहली झलक लॉन्च की गई। इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अद्वय घने जंगल और बहुत सारे सांपों के बीच नजर आ रहे हैं।

Subrahmanyaa

SUBRAHMANYAA FIRST GLIMPSE: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 14 सितंबर को रखा गया था। इस अवॉर्ड्स सेरेमनी में साउथ के सभी सितारे शामिल हुए। साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स काफी समय से चला आ रहा समारोह है। इस अवॉर्ड्स समारोह के दौरान फिल्म 'सुब्रह्मण्य' की पहली झलक लॉन्च की गई।

पी रविशंकर के बेटे अद्वय की पहली फिल्म

इस वीडियो को वहां मौजूद सितारों ने बहुत पसंद किया। वही मेकर्स ने वीडियो लॉन्च के बाद आधिकारिक पेज एसजी मूवीज में रिलीज किया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। अब इस 3.14 मिनट के वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म निर्माता पी रविशंकर ने अपने बेटे अद्वय को इस फिल्म में कास्ट किया है।

घना जंगल और हर जगह सांप ही सांप

बता दें ये अद्वय की पहली फिल्म है। इस वीडियो में अद्वय घने जंगल और बहुत सारे सांपों के बीच नजर आ रहे हैं। वीडियो में सांपो से भरा हुआ कुंआ भी नजर आ रहा है। अद्वय की पहली फिल्म होने के बावजूद उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। फैंस उनके काम की बहुत तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'सुब्रह्मण्य' तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed