Sudev Nair ने दक्षिणी रीति-रिवाज से की अपनी पंजाबी गर्लफ्रेंड से शादी, इस मंदिर में लिए सात फेरे
Sudev Nair Tie Knot : एक्टर ने कल 19 फरवरी को अभिनेत्री अमरदीप कौर( Amardeep Kaur) से शादी कर ली.बता दें, सुदेव ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से मॉडल और अभिनेत्री अमरदीप कौर से शादी की है।
सुदेव ( Sudev Nair) की शादी का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। वीडियो में सुदेव ने सुनहरे बॉर्डर वाली पारंपरिक सफेद रंग की वेष्टी पहनी हुई थी। दूसरी ओर, अमरदीप अपनी सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद दुल्हन साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने भारी कढ़ाई वाले सफेद ब्लाउज के साथ पहना था। उन्होंने अपने लुक को एक बन के साथ पूरा किया जिसे सफेद फूलों, पारंपरिक दक्षिण भारतीय दुल्हन के आभूषणों से सजाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि अमरदीप ने अपने दक्षिण भारतीय दुल्हन के लुक को अपने लाल चूड़े से पंजाबी टच दिया, जो पंजाबी शादियों में अनिवार्य है।
बता दें कि कपल ने शादी को बहुत प्राइवेट तरीके से की है. उनकी शादी में कुछ रिश्तेदार और दोस्त ही नजर आए थे. सुदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बेहद प्राइवेट इंसान है. उनकी पत्नी ने ही गुरुवायूर मंदिर में शादी करने का प्रस्ताव रखा था, जो मुझे पसंद आया था। इसलिए हमने गुरुवायूर मंदिर में शादी की.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited