दुबई कार रेस में जीत के बाद चमकी सुपरस्टार अजित कुमार की किस्मत? प्रशांत नील संग बड़े प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
अजित कुमार इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। जल्द ही एक्टर दो फिल्मों (विदामुयार्ची और गुड बैड ) में नजर आने वाले हैं। वहीं कुछ दिनों पहले अजित कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रेसिंग के लिए बहुत बड़ा नाम कमाया है। अब ऐसी अफवाह है कि एक्टर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है।
Ajith Kumar
अजित कुमार इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। जल्द ही एक्टर दो फिल्मों (विदामुयार्ची और गुड बैड ) में नजर आने वाले हैं। वहीं कुछ दिनों पहले अजित कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रेसिंग के लिए बहुत बड़ा नाम कमाया है। जिसके बाद से सभी एक्टर को बधाई दे रहे हैं। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई है कि अजित कुमार ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्रशांत नील संग हाथ मिलाया है। आइए जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से।
अजित कुमार के पास अभी दो फिल्में हैं, जिनमें विदामुयार्ची और गुड बैड शामिल है। विदामुयार्ची की हाल ही में रिलीज डेट टल गई है। अब ऐसी अफवाह है कि अजित कुमार जल्द ही एक और फिल्म में काम शुरू करने वाले हैं।कई रिपोर्ट के अनुसार अजित कुमार इन दिनों सालार के निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक एक स्क्रिप्ट के लिए चर्चा कर रहे हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी चीजें सही दिशा पर जा रही है। अब इस खबर को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और जल्द ही दोनों के बड़े प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।
अजीत कुमार की जीत के बाद हुई मुलाकात
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मेकर्स जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में दो बड़े प्रोडक्शन हाउस शामिल है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजीत कुमार के मैनेजर ने कहा, "ये अफवाहें फैल रही है, लेकिन ये सच नहीं है। मैनेजर ने कहा अजित कुमार और प्रशांत ने मुलाकात तो की है, लेकिन फिल्म को लेकर कुछ बात नहीं हुई है। मैं अजीत को प्रशांत सर के साथ देखना पसंद करूंगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited