Surya 44 का खतरनाक लुक हुआ रिलीज, फिल्म की शूटिंग से हटाया मेकर्स ने पर्दा

Surya 44 First Look : फिल्म निर्माता कार्तिक शुभराज द्वारा निर्मित इस फिल्म का शूट अभी चल रहा है। फिल्म के पहले लुक से पर्दा हटा है जिसमें सूर्या डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का अस्थाई नाम अभी सूर्या 44 है

Surya 44 First Look

Surya 44 First Look : तमिल सुपरस्टार सूर्या ( Surya) अपनी अपकमिंग फिल्म कांगुवा ( Kanguva) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी एक और फिल्म रिलीज होने की लिए तैयार है जिसका पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म का अस्थाई नाम अभी सूर्या 44 है जिसके कलाकारों की लिस्ट कुछ दिन पहले ही सामने आई थी। अब फिल्म से सुपरस्टार का फर्स्ट लुक सामने आया है।

सूर्या की अपकमिंग फिल्म सूर्या 44( Surya 44 ) से तमिल स्टार का लुक सामने आया है। फिल्म निर्माता कार्तिक शुभराज द्वारा निर्मित इस फिल्म का शूट अभी चल रहा है। फिल्म के पहले लुक से पर्दा हटा है जिसमें सूर्या डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। वह समुद्र के किनारे बैठे हैं और उनके साथ समान रखा हुआ है, वह खतरनाक लुक दे रहे हैं। इसे जारी करते हुए लिखा है लाइट कैमरा एण्ड एक्शन। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस लुक ने फैंस के बीच फिल्म की बेताबी को और अधिक बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि सूर्या बैक टू बैक फिल्में लेकर आ रहे हैं जिससे वह इंडस्ट्री पर राज करे। फिल्म की बात करें तो इसमें सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जयराम , जॉर्ज फिल्म में नजर आने वाले है।

बताते चले कि सूर्या इससे पहले कांगुवा फिल्म में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म 38 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इसमें बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल( Bobby Deol) भी खूंखार विलेन बनते दिखाई देंगे। फिल्म 31 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली है।

End Of Feed