Surya 44 के कलाकारों की लिस्ट में शामिल हुए नामी साउथ सितारे, यह हिरोइन लड़ाएगी इश्क

Surya 44 Starcast: दूसरी ओर, अभिनेता जोजू का भी स्वागत पोस्टर आया है वहीं करुणाकरण भी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स इससे पहले कार्ति के साथ जगमे थंडीराम और जिगरथंडा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन पोस्टर्स ने फैंस की बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है।

Surya 44 Starcast List

Surya 44 Starcast List

Surya 44 Starcast: सूर्या अभिनीत आगामी फिल्म की आधिकारिक कास्ट लिस्ट जारी की गई है जिसमें नामी अभिनेत्री पूजा हेगड़े( Pooja Hegde) एक पारंपरिक परिधान में नजर आ रही है वह साड़ी पहने हुए हैं और पोस्टर पर लिखा है पूजा आपका स्वागत है। इस फिल्म में वह पहली बार सूर्या ( Surya) और कार्तिक सुब्बाराज के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं , जिससे यह सहयोग और भी खास हो गया है। दूसरी ओर, अभिनेता जोजू का भी स्वागत पोस्टर आया है वहीं करुणाकरण भी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स इससे पहले कार्ति के साथ जगमे थंडीराम और जिगरथंडा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन पोस्टर्स ने फैंस की बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है।

सूर्या अभिनीत आगामी फिल्म की आधिकारिक कास्ट लिस्ट जारी की गई है जिसमें नामी अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) एक पारंपरिक परिधान में नजर आ रही है वह साड़ी पहने हुए हैं और पोस्टर पर लिखा है पूजा आपका स्वागत है। इस फिल्म में वह पहली बार सूर्या और कार्तिक सुब्बाराज के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं , जिससे यह सहयोग और भी खास हो गया है। दूसरी ओर, अभिनेता जोजू का भी स्वागत पोस्टर आया है वहीं करुणाकरण भी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स इससे पहले कार्ति के साथ जगमे थंडीराम और जिगरथंडा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन पोस्टर्स ने फैंस की बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है।

हाल ही में अभिनेता सूर्या और जयराम का पोर्ट ब्लेयर पहुंचने का एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया था, जिसमें फैंस जगह को घेर रहे थे। निर्माताओं ने फिल्म के लिए अंडमान में प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है, जिसमें कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होने की उम्मीद है। फिल्म इस साल के अंत तक पर्दे पर आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited