Surya 44 Teaser: जमीन में गाड़ देने वाला गुंडा बनकर आया Surya, खून भरा चेहरा देखकर खड़े हो गए रोंगटे

Surya 44 Teaser: अब, सूर्या के 49वें जन्मदिन के अवसर पर, निर्माताओं ने शानदार का टीजर जारी किया है जिसमें अभिनेता को गैंगस्टर अवतार में दिखाया गया है। सूर्या 44 के निर्माताओं ने एक क्लिप शेयर की है, जिसकी शुरुआत "समुद्र में कहीं" टेक्स्ट के साथ होती है, उसके बाद ....

Surya 44 Teaser Update

Surya 44 Teaser Update

Surya 44 Teaser: साउथ स्टार सूर्या ( Surya) ने अपनी आगामी फिल्म के लिए पहली बार फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज के साथ हाथ मिलाया है, जिसका नाम अस्थायी रूप से सूर्या 44 ( Surya 44) रखा गया है। इस एक्शन ड्रामा प्रोजेक्ट ने तब हलचल मचा दी थी जब अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने पोर्ट ब्लेयर में फिल्मांकन शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर पहला शॉट वीडियो जारी किया था। अब, सूर्या के 49वें जन्मदिन के अवसर पर, निर्माताओं ने शानदार का टीजर जारी किया है जिसमें अभिनेता को गैंगस्टर अवतार में दिखाया गया है।

सूर्या 44 के निर्माताओं ने एक क्लिप शेयर की है, जिसकी शुरुआत "समुद्र में कहीं" टेक्स्ट के साथ होती है, उसके बाद "रॉयल एस्टेट" नामक जगह के दोनों ओर गुंडों के खड़े होने के दृश्य दिखाए गए हैं। फिर टेक्स्ट में लिखा है, "एक प्यार, एक हंसी, एक युद्ध... एक के लिए इंतजार कर रहा है," सूर्या की छवि पृष्ठभूमि में दिखाई दे रही है। थोड़ी देर बाद, सूर्या, जिसके चेहरे पर खून लगा हुआ है, बंदूक लहराते हुए स्क्रीन के सामने आता हुआ दिखाई देता है। वीडियो अभिनेता के लिए एक विशेष जन्मदिन नोट के साथ समाप्त होता है, जिसमें उसे मुंह में सिगरेट के साथ मुस्कुराते हुए दिखाया गया है। खूंखार अवतार में सूर्या का गैंगस्टर लुक देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए।

टीजर को शेयर करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, "एक नया व्यक्तित्व, जीतने के लिए तैयार। LoveLaughterWar और उससे आगे के उन्माद में शामिल हों! जन्मदिन की शुभकामनाएं। HappyBirthday Suriya #HBDTheOneSuriya। टीम #Suriya44 की ओर से शुभकामनाएँ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited