सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी

Kanguva Entry in Oscar 2025: ऑस्कर 2025 की लिस्ट में सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कांगुवा ने अपनी जगह बना ली है। ये साउथ फिल्म ऑल वी इमैजिन एज लाइट और गर्ल्स विल बी गर्ल्स के साथ ऑस्कर 2025 में भेजी जाएगी।

Kanguva Entry in Oscar 2025

Kanguva Entry in Oscar 2025

Kanguva Entry in Oscar 2025: करीब एक महीने पहले रिलीज हुई साउथ स्टार सूर्या( Surya) और बॉबी देओल( Bobby Deol) की फिल्म कांगुवा( Kanguva) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साउथ की इस फिल्म को ऑस्कर 2025( Oscar 2025) में लिस्टिड किया गया है। फिल्म ने 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट में एंट्री मार ली है।

सूर्या ( Surya) और बॉबी देओल( Bobby Deol) की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को बिग बजट में तैयार किया गया था। बावजूद इसके फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह उनपर खरी नहीं उतर पाई। 300-350 के बजट में तैयार हुई फिल्म केवल 90 से 100 करोड़ की कमाई कर पाई थी। 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने में फिल्म के पसीने छूट गए थे।

जैसा कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बताया है, 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए 323 फीचर फिल्मों को योग्य माना गया है, जिनमें से 207 फिल्में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। इस सूची में 6 नाम भारतीय फिल्मों के हैं- कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम: द गोट लाइफ (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी)। जहां फैंस खुश हैं, वहीं अधिकांश नेटिज़ेंस जानना चाहते हैं कि बॉक्स-ऑफिस पर फुस्स साबित होने वाली कंगुवा ने इस प्रतिष्ठित सूची में जगह क्यों बनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited