Aranmanai 4 Worldwide Collection: तमन्ना भाटिया की 'अरनमनई 4' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बनाया रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Aranmanai 4: अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म विश्वव्यापी कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की प्रोडक्शन हाउस अवनी मीडिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का विश्वव्यापी कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने अपनी 19 दिनों की विश्वव्यापी कलेक्शन के मामले में 'कैप्टन मिलर' और 'अयालान' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

Aranmanai 4

Aranmanai 4: अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इन फिल्म ने ना केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में भी हर दिन जबरदस्त बिजनेस किया है। फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है, जबकि ये विश्वव्यापी कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।

फिल्म की प्रोडक्शन हाउस अवनी मीडिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का विश्वव्यापी कलेक्शन शेयर किया है। 100 करोड़ रुपये की कलेक्शन की जानकारी देने वाले एक क्लिप के साथ उन्होंने लिखा - 'थियेटर्स में जश्न, बॉक्स ऑफिस पर एक घटना। 2024 की पहली तमिल फिल्म जिसने विश्वव्यापी 100 करोड़ रुपये कमाए और यह सब आपके प्यार की वजह से है।' अब यह फिल्म हिंदी में भी 31 मई को ही रिलीज हुई है।

कब हुईं थी फिल्म रिलीज

तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म 'अरनमनई 4' 10 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी 19 दिनों की विश्वव्यापी कलेक्शन के मामले में 'कैप्टन मिलर' और 'अयालान' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है। अपनी अद्भुत कलेक्शन के साथ यह फिल्म 2024 में तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन गई है।

End Of Feed