Tamannaah Bhatia की झोली में गिरी Odela 2, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म

Tamannaah Bhatia To Cast In Odela 2: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। हाल ही में उनकी झोली में साउथ की चर्चित फिल्म 'ओडेला 2' गिरी है, जिसकी शूटिंग भी आज से शुरू हो चुकी है।

तमन्ना भाटिया 'ओडेला 2' में आएंगी नजर

Tamannaah Bhatia To Cast In Odela 2: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह अपनी फिल्मों के लिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ ही निजी जिंदगी के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की झोली में साउथ की चर्चित फिल्म 'ओडेला' की सीक्वल यानी 'ओडेला 2' (Odela 2) गिरी है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग भी आज से शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) से जुड़ी इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर दी है। तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया की मूवी 'ओडेला 2' कई भाषाओं में रिलीज होगी। साथ ही फिल्म क्राइम और थ्रिलर से भी भरपूर होगी। तरण आदर्श की पोस्ट में लिखा दिखाई दिया, "तमन्ना भाटिया बहुभाषी 'ओडेला 2' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर 'ओडेला रेलवे स्टेशन' जो कि 2022 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब उसका सीक्वल 'ओडेला 2' (Odela 2) बन रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी।"

End Of Feed