Tamannaah Bhatia की झोली में गिरी Odela 2, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म
Tamannaah Bhatia To Cast In Odela 2: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। हाल ही में उनकी झोली में साउथ की चर्चित फिल्म 'ओडेला 2' गिरी है, जिसकी शूटिंग भी आज से शुरू हो चुकी है।
तमन्ना भाटिया 'ओडेला 2' में आएंगी नजर
Tamannaah Bhatia To Cast In Odela 2: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह अपनी फिल्मों के लिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं, साथ ही निजी जिंदगी के कारण भी खूब चर्चा में रहती हैं। हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की झोली में साउथ की चर्चित फिल्म 'ओडेला' की सीक्वल यानी 'ओडेला 2' (Odela 2) गिरी है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग भी आज से शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) से जुड़ी इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर दी है। तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया की मूवी 'ओडेला 2' कई भाषाओं में रिलीज होगी। साथ ही फिल्म क्राइम और थ्रिलर से भी भरपूर होगी। तरण आदर्श की पोस्ट में लिखा दिखाई दिया, "तमन्ना भाटिया बहुभाषी 'ओडेला 2' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर 'ओडेला रेलवे स्टेशन' जो कि 2022 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब उसका सीक्वल 'ओडेला 2' (Odela 2) बन रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी।"
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के अलावा 'ओडेला 2' (Odela 2) में हेबा पटेल और वशिष्ट एन सिम्हा भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। संपत नंदी और अशोक तेजा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को डी मधू द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इससे इतर बता दें कि तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा संग अपने अफेयर के कारण भी चर्चा में रहती हैं। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वे इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited