साउथ एक्ट्रेस ने की रईस दुबई यूट्यूबर से सगाई, फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग

Sunainaa Engaged to youtuber: तमिल अभिनेत्री सुनैना हाल ही में चर्चा का विषय बन गई हैं। कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक आदमी का हाथ थामे नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक लॉक का इमोजी भी लगाया था।

Sunainaa engaged to popular YouTuber

Sunainaa engaged to popular YouTuber

Sunainaa Engaged to youtuber: तमिल अभिनेत्री सुनैना हाल ही में चर्चा का विषय बन गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार सुनैना ने लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी खालिद अल अमेरी से शादी करने जा रही हैं।

कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक आदमी का हाथ थामे नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक लॉक का इमोजी भी लगाया था। इस फोटो को देखकर फैंस को काफी झटका लगा था और वे जानना चाहते थे कि एक्ट्रेस किससे सगाई की है। बता दें खालिद इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने बेहतरीन वीडियो के लिए जाने जाते हैं। खालिद ने हाल ही में ममूटी का इंटरव्यू भी लिया था। रिपोर्ट के अनुसार खालिद की ये दूसरी शादी है। हाल ही में उन्होंने सलामा मोहम्मद को तलाक दिया है।

खालिद अल अमेरी ने फोटो की शेयर

कुछ दिनों पहले यूट्यूबर और इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर खालिद अल अमेरी ने अपनी मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे हुए सगाई की एक पोस्ट की, जिसका कैप्शन था अल्हम्दुलिल्लाह।

इन फिल्मों में आई नजर

सुनैना को आखिरी बार 2023 में फिल्म रेजिना में देखा गया था, जिसमें वह लीड रोल में थी। डॉमिन डी. सिल्वा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर थी, जिसमें मुख्य किरदार को अपने पति की मौत के बारे में पता चलता है और वह बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। रेजिना में अनंत नाग, बावा चेल्लादुरई, गजराज, साई धीना, रितु मंथरा जैसे कलाकार भी नजर आए थे। एक्ट्रेस ओटीटी शो इंस्पेक्टर ऋषि के साथ भी नजर आईं थी, जिसमें नवीन चंद्रा मुख्य भूमिका में थे। साथ ही एक्ट्रेस कधलील विझुंथेन, समर और कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited