साउथ एक्ट्रेस ने की रईस दुबई यूट्यूबर से सगाई, फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग

Sunainaa Engaged to youtuber: तमिल अभिनेत्री सुनैना हाल ही में चर्चा का विषय बन गई हैं। कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक आदमी का हाथ थामे नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक लॉक का इमोजी भी लगाया था।

Sunainaa engaged to popular YouTuber

Sunainaa Engaged to youtuber: तमिल अभिनेत्री सुनैना हाल ही में चर्चा का विषय बन गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार सुनैना ने लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी खालिद अल अमेरी से शादी करने जा रही हैं।

कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एक आदमी का हाथ थामे नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक लॉक का इमोजी भी लगाया था। इस फोटो को देखकर फैंस को काफी झटका लगा था और वे जानना चाहते थे कि एक्ट्रेस किससे सगाई की है। बता दें खालिद इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने बेहतरीन वीडियो के लिए जाने जाते हैं। खालिद ने हाल ही में ममूटी का इंटरव्यू भी लिया था। रिपोर्ट के अनुसार खालिद की ये दूसरी शादी है। हाल ही में उन्होंने सलामा मोहम्मद को तलाक दिया है।

खालिद अल अमेरी ने फोटो की शेयर

कुछ दिनों पहले यूट्यूबर और इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर खालिद अल अमेरी ने अपनी मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे हुए सगाई की एक पोस्ट की, जिसका कैप्शन था अल्हम्दुलिल्लाह।

End Of Feed