Vijaylakshmi ने दी खुद को जान से मारने की धमकी, तमिलर पार्टी के नेता सीमन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Vijaylakshmi Threatend Video : अभिनेत्री ने वीडियो में कहा कि उन्होंने 29 फरवरी को एक वीडियो डाला था, जहां उन्होंने अनुरोध किया था कि सीमन उनसे बात करें, हालांकि, 5 दिनों के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि छत से ऐसा वीडियो भेजने पर कोई कितना भावनात्मक रूप से आहत हुआ होगा।
Vijaylakshmi Threatend Video
Vijaylakshmi Threatend Video : तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री विजयलक्षी ( Vijaylakshmi) की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से वीडियो के जरिए नेता सीमन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रही है। इसी के साथ वह अपने जीवन को खत्म करने की धमकी देती भी नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
अभिनेत्री पिछले साल से एक विवाद के बीच घिरी नजर आ रही है, जब उन्होंने नाम तमिलर पार्टी के समन्वयक, सेंथमिज़ान सीमन( Senthamizhan Seeman) के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने शादी का वादा करके धोखा दिया था। 29 फरवरी को, विजयलक्ष्मी ने अपने घर की छत से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक्टर्स ने सीमन से बात करने का अनुरोध किया था। वहीं अब एक और वीडियो अपलोड की गई है, जहां उसने सीमन द्वारा कार्रवाई न करने पर अपनी जिंदगी खत्म करने की धमकी दी है ।
विजयलक्ष्मी ने 2 मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना को याद किया। अभिनेत्री ने वीडियो में कहा कि उन्होंने 29 फरवरी को एक वीडियो डाला था, जहां उन्होंने अनुरोध किया था कि सीमन उनसे बात करें, हालांकि, 5 दिनों के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने आगे कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि छत से ऐसा वीडियो भेजने पर कोई कितना भावनात्मक रूप से आहत हुआ होगा। अभिनेत्री ने आगे कहा "ऐसे मामले में भी, अगर किसी की प्रतिक्रिया 'ठीक है उसे कूदने दो' - मैं आज तमिलनाडु में सभी को बताना चाहती हूं कि मैं सीमन से जब पहली बार मिली तब वह अविवाहित था और वह मुझसे शादी करने का वादा करके तीन साल तक मेरे साथ रहा और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। यहां तक कि उसने बिना किसी को बताए मुझसे गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली और मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। बाद में उसने मुझे छोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited