तमिल अभिनेता 'डेनियल बालाजी' की दिल का दौरा पड़ने से मौत, इंडस्ट्री में शौक की लहर

Daniel Balaji Death : तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते थे। उनका असली नाम टी.सी बालाजी था, लोग उनके स्क्रीन के नाम डेनियल से उन्हें जानते थे। डेनियल के अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया।

Daniel Balaji Death

Daniel Balaji Death : तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी( Daniel Balaji) ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कल रात शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की वजह से उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अचानक दिल के दौरे ने उनकी जान ले ली। डेनियल की मौत से इंडस्ट्री में शौक की लहर है।

तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते थे। उनका असली नाम टी.सी बालाजी था, लोग उनके स्क्रीन के नाम डेनियल से उन्हें जानते थे। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया, जिसके चलते वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुए थे। डेनियल के अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया। उनकी मौत की पुष्टि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने की है, एक्स हैन्डल पर पोस्ट करते हुए श्रीधर ने बताया कि, “डैनियल बालाजी (48) एक अच्छे अभिनेता थे. उनका देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘पोलाधवन’ में विलेन के रूप में उनकी आवाज और परफॉर्मेंस को कौन भूल सकता है? वहीं फैंस सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। डेनियल का अंतिम संस्कार आज शनिवार को किया जाएगा। ‘कधाल कोंडाइन’, ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘मारुमुगम’, ‘वाइ राजा वाइ’, ‘भैरवा’, ‘मायावान’, ‘बिगिल’, ‘वडा चेन्नई’ उनकी प्रसिद्ध फिल्में हैं।

End Of Feed