Toxic: रॉकी भाई के साथ नजर नहीं आएंगी Tara Sutaria, अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Toxic: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा सातवें आसमान पर है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में तारा सुतारिया ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

TOXIC

TOXIC

Toxic: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा सातवें आसमान पर है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वही ऐसी खबर थी कि इस फिल्म में तारा सुतारिया भी नजर आने वाली है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

हाल ही में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-पिछले कुछ दिनों से मेरे काम और नाम को लेकर अफवाह है। ये झूठी जो कि मेरे तरफ से शेयर नहीं की गई है। कभी भी कुछ होगा मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी।अब कोई भी दूसरे नंबर पर नहीं है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस को दुख हुआ है। क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि तारा यश के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

ये एक्ट्रेसस आएंगी नजर

ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ,हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ-साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आने वाली है। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि यश के साथ करीना कपूर रोमांस करती नजर आईं, लेकिन करीना कपूर को कियारा आडवाणी से बदल दिया गया। जानकारी के अनुसार नयनतारा यश की बहन का रोल निभाने वाली है।

कब रिलीज होगी फिल्म

टॉक्सिक साउथ की आने वाली एक एक्शन थ्रिलर है। इस एक फिल्म में कई सारे किस्से हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में क्राइम, थ्रिलर सस्पेंस के साथ एक अनकही लवस्टोरी भी है। इसे लोग पसंद करेंगे। ‘टॉक्सिक’ में ड्रग माफिया के बैकड्रॉप की कहानी है। फिल्म की शूटिंग के लिए 200 दिन का शेड्यूल तय किया गया है। कुछ शूटिंग लंदन में होगी। फिल्म 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited