हनु मैन के बाद सुपर योद्धा बनेंगे Teja Sajja , बड़े प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक गट्टमनेनी के साथ मिलाया हाथ

Teja Sajja Upcoming Project: हनु मैन स्टार तेजा सज्जा ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया। इस फिल्म में तेजा सुपर योद्धा के किरदार में दिखाई देंगे । इस फिल्म को ईगल फिल्म निर्माता कार्तिक गट्टमनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं। बाकी जानकारी के लिए आगे पढ़ें

Teja Sajja Upcoming Project

Teja Sajja Upcoming Project

Teja Sajja Upcoming Project: साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा( Teja Sajja) इन दिनों अपनी फिल्म हनु मैन ( Hanuman) की सफलता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। स्टार की इस फिल्म ने फैंस के दिल में खास जगह बनाई और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े। तेजा की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हनुमान के बाद स्टार अपने आगमी प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं। तेजा ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए फैंस को खुश कर दिया। आइए आपको बताते हैं क्या है उनका ये नया प्रोजेक्ट

हाल ही में तेजा सज्जा( Teja Sajja) ने साउथ स्टार रवि तेजा( Ravi Teja) की फिल्म ईगल निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी( Karthik Gattamneni) के साथ एक और सुपरहीरो परियोजना की घोषणा की है। 15 अप्रैल को, निर्माताओं ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजा सज्जा का एक मोशन पोस्टर साझा किया। इसे शेयर करते हुए लिखा था “हमारे प्रतिष्ठित #PMF36 के लिए सुपरहीरो तेजा सज्जा के साथ जुड़कर खुशी हो रही है। सुपर योधा की एक साहसिक गाथा, निर्देशक कार्तिक गट्टा, निर्माता प्रसाद। फिल्म के शीर्षक के लिए बने रहिए। इसी के साथ तेजा सज्जा ने भी अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा , "अपनी अगली फिल्म के लिए मास्टर कारीगरों कार्तिकगट्टा के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं।"

उन्होंने आगे बताया कि उनकी आने वाली फिल्म साहसिक होगी। निर्माताओं ने 18 अप्रैल, 2024 को सभी प्रशंसकों के लिए एक खास सरप्राइज़ देने की योजना बनाई है, जिससे दर्शकों को सुपर योद्धा की दुनिया की झलक मिलेगी। उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में कहा, “आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited