Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर में हुई इस दिग्गज स्टार की एंट्री, अब बड़े परदे पर मचेगा कोहराम

Rajendra Prasad joins Prabhas in Kalki 2898 AD: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) में तेलुगु इंडस्ट्री के एक दिग्गज कलाकार की एंट्री हुई है। यकीन मानिए नाम जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

Prabhas

Rajendra Prasad joins Prabhas in Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। हर दिन इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक प्रभास स्टारर में तेलुगु इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार की एंट्री हुई है। हरकोई यह जानने के लिए बेताब है कि मेकर्स ने किस एक्टर फिल्म के लिए ऑन बोर्ड लिया है। आइए जानें कौन वो एक्टर?

नाग आश्विन के निर्देशन में बन रही प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिग्गज कलाकर राजेंद्र प्रसाद की एंट्री हुई है। इस फिल्म में राजेंद्र प्रसाद को अहम भूमिका में देखा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इतने सालों में यह पहली बार होगा जब राजेंद्र प्रसाद और प्रभास पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे।

राजेंद्र प्रसाद के अलावा फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी सहित कई कलाकर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं, जो पहली बार प्रभास के साथ काम कर रही हैं। फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायण द्वारा दिया जा रहा है। बता दें यह फिल्म इसी साल 9 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

End Of Feed